राष्ट्रीय लोक दल में समर्थकों संग शामिल हुए वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश पांडेय

राष्ट्रीय लोक दल में समर्थकों संग शामिल हुए वरिष्ठ समाजसेवी ज्ञान प्रकाश पांडेय

केएमबी संवाददाता

सुल्तानपुर। वरिष्ठ समाजसेवी एवं बहुजन समाज पार्टी के ब्राह्मण भाईचारा समिति के प्रभारी रहे ज्ञान प्रकाश पांडेय अपने समर्थकों के साथ लखनऊ में आयोजित सादे समारोह में राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर अखिलेश मिश्रा, जितेंद्र शुक्ला, मोहम्मद अफसर, रुखसार अहमद, अरविंद पांडेय, हनुमंत उपाध्याय, शिवांश त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे। लखनऊ में पार्टी कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने ज्ञान प्रकाश पांडेय व उनके समर्थकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई साथ ही सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष बेलाल अहमद को भी राष्ट्रीय महासचिव ने पार्टी मुख्यालय पर जिलाध्यक्ष पद पर नवीनीकृत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने बताया कि ज्ञान प्रकाश पांडे जनपद सुल्तानपुर के वरिष्ठ समाज सेवी हैं, इनके पार्टी में शामिल होने पर पार्टी का संगठनात्मक ढांचा मजबूत होगा और पार्टी की रीतियों एवं नीतियों का आम जनमानस में व्यापक प्रचार प्रसार होगा। समाजसेवी ज्ञान प्रकाश पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित हुए कहा कि पार्टी की रीतियों और नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ली है। संगठन की मजबूती के लिए वह जमीनी स्तर पर काम कर संगठन का संगठनात्मक ढांचा मजबूत करने का प्रयास करेंगे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال