Posco Act से सम्बन्धित अपहृता को बंधुआकला पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा

Posco Act से सम्बन्धित अपहृता को बंधुआकला पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंपा 
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा जनपद में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना बन्धुआकलां पुलिस टीम द्वारा अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। 09.04.2025 को थाना बन्धुआकलां में पंजीकृत मु0अ0सं0 47/2025 धारा 137(2) / 65(1) BNS , 5/6 posco act से सम्बन्धित अपहृता को “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत सकुशल बरामद कर विधिक कार्रवाई की गयी । परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गयी व धन्यवाद दिया गया। बरामद करने वाली टीम टीम में उ0नि0 राकेश कुमार ओझा, का0 राकेश पाल, म0हे0का0 माधुरी देवी नए महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال