जिला स्तरीय लोकनृत्य, पेंटिंग एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। राष्ट्रीय जनसंख्या परियोजना के तहत पांच अगस्त 2025 को केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज में जिला स्तरीय लोकनृत्य, पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8 व 9 के छात्र छात्रा ही प्रतिभागी हो सकते थे और निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्र छात्राओं के लिए थी, जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के नियम के अनुसार प्रथम विजेता को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा और राज्य के प्रथम विजेता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया जाएगा। जिला स्तरीय प्रतियोगिता की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्या पल्लवी सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। प्रतिभागियों की प्रस्तुति की अच्छाइयों और कमियों से अवगत कराया। राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जीत कर आने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीपा द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम की नोडल डॉ. बबिता जैन ने राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा प्रतियोगिता का परिचय प्रस्तुत किया।
तीनों प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में पेंटिंग के लिए जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के कला के प्रवक्ता विजय कुमार ने अपने निर्णायक उद्बोधन में बच्चों की प्रतिभागिता को सराहा और प्रतिभागियों को प्रेरित किया, निबंध के लिए महात्मा गांधी इंटर कालेज के डॉ.अजय कुमार ने अपने उद्बोधन में निबंध लेखन से संबंधित सुझावों बारीकियों से अवगत कराया और आगे विजयी होने की शुभकामनाएं दी एवं नृत्य के लिए रामराजी इंटर कालेज की आचार्या रोली श्रीवास्तव ने संगीत और लोक नृत्य की प्रस्तुति पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए और आगे की तैयारी बेहतर करने के सुझाव दिए।
केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज की लोकनृत्य की टीम प्रथम विजेता रही। केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रा शिवासी त्रिपाठी निबंध प्रतियोगिता में प्रथम विजेता रही। इसी विद्यालय की कुमारी प्रिंसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और तृतीय स्थान अंकुर यादव राजकीय इंटर कालेज सुलतानपुर का रहा।
पोस्टर प्रतियोगिता में केश कुमारी राजकीय बालिका इंटर कालेज की छात्रा निष्ठा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय हाईस्कूल नानेमऊ की कुमारी सृष्टि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया, राजकीय इंटर कालेज सुलतानपुर के पुष्पेंद्र यादव ने तृतीय प्राप्त किया।
कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज की शिक्षिका अनुपम भारती, राजकीय इंटर कालेज महराजगंज के शिक्षक संतलाल यादव, राजकीय इंटर कालेज नानेमऊ की शिक्षिका मंजू सोनी अपनी टीम प्रमुख के रूप में उपस्थित रही। विद्यालय की सांस्कृतिक समिति की टीम में डॉ. रीना केशवानी, डॉ. मुक्ता सिंह, सुनीता सरोज, अंजना सिंह और तृप्ति मिश्रा आदि ने कार्यक्रम की व्यवस्था में विशेष योगदान दिया और सभी का आभार व्यक्त किया।
Tags
विविध समाचार