सत्य प्रकाश नेशनल पब्लिक स्कूल की बच्चियों ने पुलिस कर्मियों को बांधी राखी
केएमबी ब्यूरो अरविंद पासवान
पनियरा, महराजगंज। भाई बहन के अनमोल त्योहार की मिशाल कायम करती पनियरा क्षेत्र के सत्य प्रकाश नेशनल पब्लिक स्कूल की बच्चियां। बच्चियों ने शुक्रवार को पनियरा थानाध्यक्ष व अन्य कर्मियों को रखी बांध मिठाई खिलाई। इस दौरान कर्मियों ने बड़े उत्साह के साथ बच्चियों से राखी बधवाई। थानाध्यक्ष निर्भय ने कहा कि राखी का त्योहार भाई बहनों के लिए सबसे अनमोल त्योहार होता है। हम सब ड्यूटी के वजह से अपने घरों से दूर रहते है, जिसके वजह से हम इस अनमोल त्योहार को मना नही पाते है। बच्चियों ने हाथ में कलाई बांध कर बहनों का एहसास दिलाया है। हम बहनों के सुरक्षा का विश्वास दिलाते हैं।
Tags
विविध समाचार