प्रतापगढ़ पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम, कार्यक्रम में शामिल हुए जिला जज, डीएम व एसपी
केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास एवं धार्मिक उत्साह के साथ धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस दौरान जिला जज सत्य प्रकाश त्रिपाठी, जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी तथा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अधिकारियों एवं अतिथियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस परिवार के सदस्य भी सम्मिलित हुए। पुलिस लाइन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन, भक्ति गीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान सभी ने भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति-आराधना की तथा समाज में शांति, सौहार्द एवं समृद्धि की मंगलकामना की। संपूर्ण आयोजन श्रद्धा, अनुशासन एवं पारिवारिक वातावरण में सम्पन्न हुआ।
Tags
विविध समाचार