प्रयागराज एंटी करप्शन टीम ने प्रतापगढ़ सदर तहसील के कानून को10 हजार रूपये लेते रंगे हाथ दबोचा
केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़ जिले में हो रही घूसखोरी खुलेआम को अंजाम देते हुए प्रयागराज से बिजनेस एंटी करप्शन टीम ने अभी-अभी सदर तहसील प्रतापगढ़ से रंगे हाथ पड़ा कानून गो को ₹10000 का घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने मोहम्मद अयूब को दबोच लिया। प्रतापगढ़ में खुले आम गरीब असहाय लोगों को खून चूसने वाले कर्मचारी अधिकारी और प्रयागराज की टीम से बच नहीं पाएंगे। अभी कुछ दिन पहले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और चपरासी को भी घूस लेते हुए पकड़ा था। एंटी करप्शन टीम की प्रतापगढ़ जिले पर नजर है। लोगों के बीच बैठ बैठकर जानकारी ली भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का। प्रतापगढ़ शहर के सभी कर्मचारी के होश उड़ गए हैं और भी कर्मचारी एंटी करप्शन की नजरों में चल रहे हैं। जल्द ही उनको भी एंटी कलेक्शन टीम दबोचने का काम करेगी।
Tags
अपराध समाचार