सुल्तानपुर पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 16 बाइक समेत 4 गिरफ्तार

सुल्तानपुर पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 16 बाइक समेत 4 गिरफ्तार

केएमबी ब्यूरो
 सुल्तानपुर। लंभुआ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरजनपदीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की 16 बाइकें बरामद की हैं। यह गिरोह लंबे समय से अलग-अलग जिलों में सक्रिय था और बाइक चोरी कर उन्हें दूसरे क्षेत्रों में बेच देता था।
गिरफ्तार चोरों की पहचान
पुलिस ने जिन चार चोरों को पकड़ा है, उनमें देवी प्रसाद सोनकर पुत्र झगड़ू, राजेंद्र सोनकर पुत्र सभाजीत, तेज बहादुर सोनकर पुत्र देवी प्रसाद—सभी निवासी शाहगढ़ कुटिवा, और रोहित पाल पुत्र रमेश पाल निवासी शेरपुर पथरा थाना खुटहन शामिल हैं।
बरामद वाहन
गिरोह के पास से बरामद की गई बाइकों में हीरो होंडा स्प्लेंडर, टीवीएस अपाचे और कई अन्य स्पोर्ट्स बाइक शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि चोर दिन में भीड़भाड़ वाले इलाकों की रेकी करते थे और मौका मिलते ही बाइक चोरी कर फरार हो जाते थे। बाद में उन्हें नकली कागजों के सहारे सस्ते दामों में बेच देते थे।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस गिरोह का भंडाफोड़ करने में इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, सब इंस्पेक्टर कमलेश दुबे, सब इंस्पेक्टर आद्या प्रसाद तिवारी, हेड कांस्टेबल पंकज तिवारी, कांस्टेबल उमेश कुमार यादव और कांस्टेबल संदीप कुमार यादव की अहम भूमिका रही। लंभुआ पुलिस की इस कार्रवाई से न केवल क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगेगी बल्कि आम जनता को भी राहत मिलेगी। पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال