असलाधारी चोरों का आतंक: सिपाही के घर में लूटपाट, महिलाओं को पीटा, लाखों के गहने पर हाथ किए साफ

असलाधारी चोरों का आतंक: सिपाही के घर में लूटपाट, महिलाओं को पीटा, लाखों के गहने पर हाथ किए साफ

केएमबी ब्यूरो

सुलतानपुर । शिवगढ़ थानाक्षेत्र के जमुवावा गांव में असलहाधारी चोरों ने गुरुवार की रात बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक गांव के एक सिपाही के घर को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के गहने व नकदी पार कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया कि घर के अंदर घुसे बदमाशों का विरोध किया गया तो महिलाओं को मारापीटा। महिलाओं के शरीर से भी जेवर उतार ले गए। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्ञानेश दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन की। उन्होंने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। तलाश में टीमों को लगाया गया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال