शिक्षक संघ ने टीईटी से मुक्ति के सम्बंध में सांसद को सौंपा ज्ञापन
देवरिया, 26 सितंबर 2025। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के आह्वान पर आज बैतालपुर ब्लॉक के सैकड़ों शिक्षकों ने संघ की कार्यकारिणी पदाधिकारियों के नेतृत्व में लोकसभा क्षेत्र देवरिया सदर के माननीय सांसद श्री शशांक मणि त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा एवं ब्लॉक मंत्री एवं जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मणि त्रिपाठी ने किया। ज्ञापन में मांग की गई कि आरटीई एक्ट 2009 के मूल प्रावधानों के अनुसार 2011 से पूर्व नियुक्त सभी शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखा जाए और शिक्षकों की नौकरी पर आए संकट का स्थायी समाधान निकाला जाए।
अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने कहा कि 01 सितंबर 2025 को माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लाखों शिक्षकों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। संसद में इस मुद्दे को उठाकर शिक्षकों के भविष्य की रक्षा की जानी चाहिए।
मंत्री एवं जिला कोषाध्यक्ष जयप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि समस्या का समाधान केंद्र सरकार के हस्तक्षेप से ही संभव है। संवैधानिक पीठ बनाकर इस आदेश पर पुनर्विचार किया जाए।
संघर्ष समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत पाण्डेय ने कहा कि 25–30 वर्ष की सेवा देने के बाद शिक्षकों को बाहर का रास्ता दिखाना अन्यायपूर्ण है। यदि समाधान नहीं हुआ तो शिक्षक देशव्यापी आंदोलन को बाध्य होंगे।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि आरटीई 2009 में 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से मुक्त रखा गया था। इस नियम को यथावत रखते हुए संसद में अध्यादेश लाकर बाद में नियुक्त शिक्षकों के लिए भी अनिवार्यता समाप्त की जानी चाहिए।
माननीय सांसद श्री शशांक मणि त्रिपाठी जी ने पूरे प्रकरण को गंभीरता से सुनते हुए कहा
“शिक्षकों की नौकरी नहीं जाएगी। मैं स्वयं शिक्षा मंत्री जी से वार्ता कर आपके हित में ठोस कार्यवाही सुनिश्चित करूंगा।”
ज्ञापन कार्यक्रम में उपाध्यक्ष गोपाल राय, मिथिलेश सिंह, संतोष सिंह, संघर्ष समिति के मंत्री आलोक सिंह, विशाल यादव, लाल साहब गोंड, दिलीप गोंड, मनीष यादव, विनोद यादव, जयप्रकाश आजाद, कृष्ण ध्यान पाण्डेय, रंजीत कुमार, विनय कुमार मिश्रा, शिवानंद तिवारी, अशोक चौरसिया, नंदकिशोर मिश्र, अजेंद्र प्रताप सिंह, नीरज श्रीवास्तव, संगीता गुप्ता, रागिनी सिंह, सुषमा सिंह, अरुण कुमार यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
शिक्षा समाचार