जीएसटी की दरो में कमी के कारण उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ- राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीमुद्दीन

जीएसटी की दरो में कमी के कारण उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ- राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीमुद्दीन

केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। राज्य कर कार्यालय में जीएसटी की दरों में परिवर्तन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। व्यापारी संगठनों के साथ बैठक करते हुए विभागीय अधिकारियों के द्वारा जीएसटी के दरों में परिवर्तन से उपभोक्ताओं को होने वाले लाभ के बारे मे बताते हुए अधिक प्रचार प्रसार करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। राज्य कर उपायुक्त स्मृति शरण ने बताया कि सरकार के द्वारा एक सराहनीय कम है घटी दरो का सीधा फायदा उपभोक्ताओं को मिलना है। जिसके लिए व्यापारी एवं उपभोक्ताओं को जागरूक करना अति आवश्यक है।
अभिषेक प्रताप सिंह चौहान उपायुक्त ने बताया कि जीएसटी के घटे दरों का लाभ सीधा पाने के लिए व्यापारी संगठनों के साथ बैठक कर जानकारी उपलब्ध कराई गई। रियाज अहमद सहायक अधिकारी उपायुक्त ने बताया कि व्यापारी जीएसटी का रजिस्ट्रेशन कराएं और इसका सीधा फायदा प्राप्त करें जीएसटी धारक व्यापारियों को सरकार अनेकों लाभ प्रदान करती है और दरों में कमी होने के कारण अब शत् प्रतिशत रजिस्ट्रेशन पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
उद्योग व्यापार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अलीमुद्दीन ने बताया कि जीएसटी के दरों में कमी होने के कारण उपभोक्ताओं को अब सीधा लाभ मिलने वाला है जिसके लिए सांगठनिक तौर से प्रचार प्रसार कर जन जागरूकता चलाया जाएगा।
राष्ट्रीय महासचिव बाल गोविन्द मौर्य ने बताया कि सरकार ने दैनिक उपयोगी वस्तुओं में जो जीएसटी की दरों में कमी लाई है इससे व्यापारिक मन्दी दूर होगी और लोगों को आसानी से दैनिक उपयोगी वस्तुओं के खरीदारी में बचत होगी। किराना व्यापार मण्डल समिति के जिला अध्यक्ष आलोक सागर ने बताया कि सरकार के जीएसटी दरों की कमी के आदेशों का अनुपालन करते हुए व्यापारी और ग्राहकों के बीच में अच्छा सामंजस स्थापित करते हुए तुरंत उपभोक्ताओं को फायदा देने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो सफीक खान व एम आर नंदवंशी, सहायक आयुक्त ज्योति रानी, पंकज कुमार समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال