प्रतापगढ़ के नवागत एसपी दीपक भूकर ने पत्रकारों से की भेंटवार्ता एवं गिनाई अपनी प्राथमिकताएं
प्रतापगढ़। जनपद के नवागत पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने शनिवार को पुलिस लाइन स्थित सई कॉम्प्लेक्स में जनपद के सम्मानित पत्रकार बंधुओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस/भेंटवार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, अपराध नियंत्रण और पुलिस-जन सहयोग को और अधिक प्रभावी बनाने संबंधी विचार साझा किए। उन्होंने पत्रकारों से निष्पक्ष एवं सकारात्मक सहयोग का आह्वान किया और पारदर्शी व उत्तरदायी पुलिसिंग की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। एसपी दीपक भूकर ने स्पष्ट कहा कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई प्राथमिकता होगी। महिला अपराधों में तत्काल एक्शन लिया जाएगा। चोर, लुटेरे और मादक पदार्थ के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जाएगा। ऑपरेशन दस्तक के तहत गुंडों और चोरों की सूची तैयार कर अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व की अपेक्षा और बेहतर कानून-व्यवस्था देना उनका लक्ष्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिले में अफवाह फैलाने वाले और किसी अनजान व्यक्ति पर ‘चोर’ कहकर मारपीट करने वालों पर भी कठोर कार्रवाई होगी। आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी सतर्कता से काम करेगा। 24 घंटे कहीं भी चोरी, संदिग्ध गतिविधि या ड्रोन उड़ने की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस पहुंचकर जांच करेगी और आवश्यक कार्यवाही करेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मीडिया का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने मीडिया और पुलिस को एक परिवार बताते हुए कहा कि दोनों समाज के लिए एक सिक्के के दो पहलू हैं। एसपी ने अपने परिचय में दोहराया कि जिले में कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी थानाध्यक्ष और प्रभारी निरीक्षक जनता की समस्याओं को निष्पक्षता से सुनें और उनका निस्तारण करें। किसी भी फरियादी की शिकायत की अनदेखी करने वाले थानेदार पर भी कठोर कार्रवाई होगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जनपद प्रतापगढ़ में अपराधियों को किसी भी हाल में शरण नहीं मिलेगी। पुलिस आमजन की सुरक्षा और सेवा के लिए हर समय तत्पर है।
Tags
विविध समाचार