कलेक्ट्रेट परिसर में गोलबंद होकर अलग-अलग जगहो पर जुआ खेलते धरे गए जुआरी

कलेक्ट्रेट परिसर में गोलबंद होकर अलग-अलग जगहो पर जुआ खेलते धरे गए जुआरी
केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। जब भी छुट्टी रहती है कलेक्ट्रेट कैंपस में गोलबंद हो अलग अलग जगहों पर जुआ खेलते आपको मिल जायेगे। इन्हें आने जाने वाले अफसरों का भय नहीं रहता है।जब शिकायत हुई तो नगर कोतवाली के दरोगा पंकज कुमार एक सिपाही के साथ पहुंच गए लेकिन ज़ुआरियो की संख्या कई गुना ज्यादा होने के चलते सब भाग लिए केवल दो तीन ही पकड़ में आए। ये जुआरी अगल बगल मोहल्लों के साथ ही दूर से भी आते है और लाखों रु का वारा न्यारा करते है।पुलिस जब पहुंची तो जुआरी ताश के पत्ते, जूता, चप्पल व बाइक छोड़ भाग लिए। पुलिस चली गई तो एक एक करके आए बाइक लेकर गए। फिलहाल जुआ के बाबत एसडीएम सदर का कहना है कि दोबारा जुआ खेलते दिखे तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال