मनचलों एवं नशेड़ियों ने की महिला और बेटी पर अभद्र टिप्पणी, विरोध पर मारपीट

मनचलों एवं नशेड़ियों ने की महिला और बेटी पर अभद्र टिप्पणी, विरोध पर मारपीट 

केएमबी संवाददाता
लखनऊ। पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग खरिका स्थित डूडा कालोनी में रविवार रात महिला और उसकी बेटी से अभद्र टिप्पणी करने और विरोध करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़िता सीमा शुक्ला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि रात करीब 10:30 बजे वह अपने परिवार के साथ नीचे टहल रही थी तभी मोहल्ले के अंकित उर्फ केंदु, पीयूष सिंह, संजीव मिश्रा, अमन मिश्रा और उमा मिश्रा एवं उसके अन्य साथी बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान आरोपितों ने उसकी बेटी स्नेहा शुक्ला पर अश्लील टिप्पणियां शुरू कर दी। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया। पीड़िता अपनी जान बचाकर खुद को घर में बंद कर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़िता का कहना है कि इस घटना से वह और उसका परिवार पूरी तरह से भयभीत एवं सदमे में है और प्रशासन से पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की ताकि किसी और के साथ वह इस तरीके की अभद्र टिप्पणी करने का दुस्साहस न कर सके।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال