बिछुआ नगर में माँ दुर्गा को भक्तगणों द्वारा दी गई नम आंखों से भावभीनी विदाई
बिछुआ। नवरात्रि समापन पर बिछुआ नगर में माँ दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। नगर में डीजे की धुन पर भक्तगण थिरकते नजर आए। पूरे नगर में उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई। विसर्जन का आयोजन स्थानीय छह घाट पर शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ। इस दौरान पुलिस बल एवं नगर परिषद के कर्मचारियों ने व्यवस्था में विशेष सहयोग प्रदान किया।
नव दुर्गा उत्सव समिति के भक्तगणों में मुकेश कुरोठे, श्रावण कामड़े, अतुल कटारे, अनुराग कुरोठे, अंकित शिवहरे संतु कटारे तरुण कटारे, आयुष बोबडे नैनसिंग ख़ौसी कल्लू लोकेश वेदप्रकाश बोबडे, चेतन कामड़े सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। वहीं, मंदिर समिति बिछुआ द्वारा भक्तगणों के लिए महाप्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लेकर लाभ उठाया।
Tags
विविध समाचार