मनचलों एवं दबंगो ने किया महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ एवं दिया जान से मार डालने की धमकी
लखनऊ। महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ एवं बदतमीजी करने का मामला सामने आया है। मामला पीजीआई थाना क्षेत्र के डूडा कालोनी राजीव नगर की रहने वाली महिला पत्रकार उर्मिला सिंह का है। उर्मिला सिंह इस समय केएमबी न्यूज में लखनऊ जनपद में ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत है। महिला पत्रकार ने पीजीआई थाने में तहरीर देते ही हुए आरोप लगाया है कि कालोनी के ही रहने वाले अमन मिश्रा, संजीव मिश्रा एवं हर्ष मिश्रा ने रास्ते में उसकी साथ बदतमीजी एवं छेड़छाड़ करते हुए उसकी कपड़े फाड़ दिए हैं साथ ही साथ उक्त लोगों के द्वारा जान से मार डालने की दी गई। मनचलों एवं दबंगों के इस कृत्य से महिला पत्रकार व उसका परिवार सदमे में है। उक्त लोग दबंग एवं आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं। ये लोग आए दिन मोहल्ले में इस तरह की घटना को अंजाम देते रहते हैं। अभी हाल में ही पीजीआई थाने की पुलिस ने 151 के अंतर्गत इनका चालान किया था। इसके बाद भी यह लोग अपने गंदी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। इन लोगों के द्वारा महिला पत्रकार और उसके परिवार को मार डालने की बराबर धमकी दी जा रही है। महिला पत्रकार से बातचीत में उसने बताया कि उक्त लोग दबंग किस्म के आपराधिक व्यक्ति हैं और इनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है।यदि हमारे परिवार के साथ किसी भी प्रकार की कोई अनहोनी होती है तो इसके जिम्मेदार उक्त लोग ही होंगे। महिला पत्रकार ने पीजीआई थानाध्यक्ष को तहरीर देकर उक्त दबंगों एवं मनचलों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाने की मांग की है ताकि उक्त लोग मोहल्ले में किसी अन्य महिला के साथ इस तरीके की बदतमीजी करने का साहस न कर सके।
Tags
अपराध समाचार