दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चियों ने गवाई जान तो तीन की हालत नाजुक

दर्दनाक सड़क हादसे में दो बच्चियों ने गवाई जान तो तीन की हालत नाजुक

 केएमबी ब्यूरो
सुल्तानपुर। बीते बुधवार की रात मेले से लौट रहे पांच लोगों को अज्ञात ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दो बच्चियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक और दो बच्चियों की हालात नाजुक बनी हुई है। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कमनगढ़ गांव की है जहां बीती रात गरीब 1:30 बजे ओदरा गांव के लोग मेला देखकर लौट रहे थे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में पांचो लोग आ गए जिसमें कन्नू निषाद की दो सगी बेटियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए स्वशासी मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर ले जाया गया जहां बाबूलाल निषाद की पुत्री तथा साधु लाल निषाद की पुत्री की हालात नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने ड्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल युवक डॉक्टर सोहन लाल निषाद के बेटे का का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में सन्नाटा छाया हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, शेष विधि कार्यवाही प्रचलित है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال