फर्जी मजदूरों को दिखाकर लाखों रुपए का हुआ भुगतान, जांच-पड़ताल करने बेलसौना पहुंचे अधिकारी
सुल्तानपुर। भदैया विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत बेलसौना ग्राम सभा निवासी अवधेश कुमार ग्राम सभा में मौजूद तालाब में में जेसीबी मशीन से खुदाई करने का आरोप लगाया था। अवधेश कुमार का कहना है कि ग्राम सभा के तालाब गाटा संख्या 50 जो कि तालाब के खाते में दर्ज है जो मत्स्य पालन विभाग द्वारा पट्टा दिया गया है। इससे पूर्व प्रधान द्वारा उक्त तालाब को मनरेगा के अन्तर्गत खुदवाया गया था, जिसकी शिकायत विश्वनाथ सरोज द्वारा दिनांक 18.08.2025 को आई०जी०आर०एस० के माध्यम से की गयी थी आई०जी०आर०एस० संख्या 40017925029757 है, लेकिन शिकायतकर्ता व प्रधान और ब्लाक कर्मचारियों की मिली भगत से प्रार्थना पत्र की जांच कर बिना किसी कार्यवाही के बन्द कर दिया गया। उक्त शिकायत में खण्ड विकास अधिकारी भदैया द्वारा टीम का भी गठन किया गया था फिर भी निष्पक्ष जांच नहीं किया गया। जब पत्राचार व ग्रामीणों द्वारा साक्ष्य स्वरूप जे०सी०बी० की फोटो भी अधिकारियों को दिया गया। उक्त तालाब पर बिना खुदाई किए जे०सी०वी० दिखाकर लगभग 445640 चार लाख पैतीस हजार छः सौ बयालीस रूपये निकाल लिए गए हैं। उक्त तालाब पहले से पूर्व प्रधान द्वारा मनरेगा के अन्तर्गत खोदवाया गया था फिर भी मौजूदा प्रधान प्रतिनिधि इंद्रजीत सरोज व पंचायत सचिव हरिशंकर द्वारा बिना खुदाई किये सरकारी धन को हड़प लिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश पर विकास खण्ड भदैया के एडीओ पंचायत वा ग्राम पंचायत सचिव ने जांच-पड़ताल करने बेलसौना ग्राम सभा में पहुंचे। अब देखना है कि निष्पक्ष जांच होती है या जांच के नाम पर केवल खानापूर्तिकर मामले की इति श्री कर दी जाएगी।
Tags
विविध समाचार