कोतवाली पुलिस द्वारा छिनैती एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, माल बरामद
केएमबी वीरेंद्र पाण्डेय
देवरिया। पुलिस अधीक्षक जनपद देवरिया द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियत्रंण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर संजय कुमार रेड्डी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली द्वारा को मुखबिर की सूचना पर मालगोदाम के पास से एक अभियुक्त दीपक उर्फ सिकरम डोम पुत्र स्व0 सुरेन्द्र निवासी काशीराम आवास मेहड़ा पुरवा थाना कोतवाली जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया जिसके पास छीनी गयी 01 जोड़ी बाली पीली धातु, 03 मंगलसूत्र पीली धातु तथा 2000/- हजार रूपये बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि दिनांक 22.11.2025 की सुबह में मेरे द्वारा अपने साले मिथुन पुत्र जोगेन्दर निवासी लाल डिग्गी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर व साले का दोस्त सोनी पुत्र अज्ञात के साथ मिलकर दो महिलाओं का रेलवे स्टेशन से पीछा करते हुए गोरखुपर ओवरब्रीज से पहले ही उनके पहने गहने व एक बैग झपट्टा मारकर छीन लिया गया था ।
जिसके सम्बन्ध में पुलिस टीम द्वारा जांच से पाया गया कि उक्त के सम्बन्ध में दिनांक 22.11.2025 को थाना स्थानीय पर वादिनी श्रीमती संगीता देवी पत्नी सुदर्शन निवासिनी ग्राम जुड़पनिया मदरहवा सिरसिया जनपद श्रावस्ती द्वारा दी गयी तहरीर पर मु0अ0सं0 1091/25 धारा 304(4) का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है ।
पुलिस टीम द्वारा बरामद माल को कब्जे में लेकर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त मुकदमें धारा 317 की बढ़ोत्तरी करते हुए वांछित दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगी हैं । शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी ।
इस प्रकार अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी से थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 1091/25 धारा 304(4) का सफल अनावरण भी किया गया।
बरामदगी का विवरण-
(1) 01 जोडी बाली पीली धातु
(2) 03 अदद मंगलसूत्र पीली धातु
(3) 2000/- हजार रूपये
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1.उ0नि0 संजय कुमार पाल थाना कोतवाली जनपद देवरिया
2.का0 विमलेन्द्र कुमार थाना कोतवाली जनपद देवरिया
Tags
अपराध समाचार