देहात पुलिस की गिरफ्त में आये नागपुर से लाकर गांजा का व्यापार करने वाले आरोपी

देहात पुलिस की गिरफ्त में आये नागपुर से लाकर गांजा का व्यापार करने वाले आरोपी

केएमबी ब्यूरो श्रावण कामड़े

छिंदवाड़ा। पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक अजय राणा के द्वारा थाना प्रभारी देहात निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत ने पुलिस टीम गठित कर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान के तहत अपने मुखबीर तंत्र के आधार पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
घटना का सक्षिप्त विवरण- थाना प्रभारी देहात एवं उनके अधीनस्थ स्टाफ को दिनांक 04.11.25 को हमराह आर. 779 सौरभ बघेल, आर. 414 बृजेश पाल के कस्बा में जुर्म जरायम पतासाजी करने रवाना हुआ था गांगीवाडा रिंग रोड पर जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि गुलाबरा छिन्दवाडा का रहने वाला प्रकाश उर्फ गुड्डा पिता अन्नू उईके उम्र 48 साल जो दुबला पतला कद काठी का है गुलाबी रंग की शर्ट और सफेद पेंट पहना है अपने पास एक सफेद कलर के थैला मे अवैध रुप से मादक पदार्थ गांजा लेकर पोआमा बस्ती पानी टंकी के नीचे खड़ा है एवं गांजा बेचने की फिराक में है। जो तत्काल थाना प्रभारी देहात निरी. गोविंद सिंह राजपूत द्वारा अपने अधीनस्थ स्टाफ से दविश दिलवाकर आरोपी प्रकाश उर्फ गुड्डा उइके को अभिरक्षा में लेकर उसके पास से 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया। आरोपी प्रकाश उर्फ गुड्डा उइके द्वारा बताया गया है कि उक्त मादक पदार्थ गांजा नागपुर से नागपुर का रहने वाला मोहित मोरे छिन्दवाड़ा की रिंग रोड में लाकर देता था फिर आरोपी उसे छिन्दवाड़ा के अलग-अलग स्थानों में बेचता था। देहात पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमाकः 503/2025 धारा - 8/20, 29 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में फरार आरोपी मोहित मोरे निवासी नागपुर का फरार है। जिसकी तलाश हेतु थाना देहात पुलिस की अलग-अलग टीमें संभावित स्थानों पर दविश देकर तलाश कर रही है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम (1) प्रकाश उर्फ गुड्डा पिता अन्नू उईके उम्र 48 साल निवासी गली न. 08 गुलाबरा थाना कोतवाली छिंदवाड़ा
महत्वपूर्ण भूमिकाः निरी. गोविंद सिंह राजपूत, सउनि. संदीप सिंह राजपूत, प्र.आर. 801 मंगलसिंह, आरक्षक 779 सौरभबघेल, आर. 414 बृजेश पाल, सायबर सेल से प्रआर. 811 नितिन, आर. 842 आदित्य की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम को पुरस्कृत की जाने की घोषणा की गई है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال