ऋषि बामदेव की पावन धरा पर आगामी 16 से 20 जनवरी तक आयोजित होगी श्री हनुमंत कथा
बांदा। ऋषि बामदेव की पावन धरा पर आगामी 16 से 20 जनवरी 2026 तक एक विशाल एवं भव्य श्री हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार का आयोजन मवई बाईपास चौराहा बांदा में किया जा रहा है। यह भव्य धार्मिक कथा बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के तत्वाधान में होगा। बांदा में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कथा के मुख्य आयोजक भाजपा नेता बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक प्रवीण सिंह एवं भाजपा के कार्यालय प्रभारी एवं संस्थापक सदस्य बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के दिलीप गुप्ता हर्षित निगम के अनुसार इस पावन कथा का लाभ बांदा सहित आसपास के लगभग 10 जनपदों के श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा। प्रेस वार्ता में कहा कि यह आयोजन जन सहयोग से संपन्न होने वाला एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन है, जिसमें आयोजक केवल निमित्त मात्र हैं। कथा के साथ-साथ महाराज बागेश्वर के जो पीठाधीश्वर है उनका दिव्य दरबार भी सजेगा जिसमें श्रद्धालुओं की जिज्ञासाओं एवं कष्टों का समाधान होगा। यह समस्त क्षेत्र वासियों के लिए अत्यंत सौभाग्य का विषय है। आयोजन को सफल बनाने के लिए हजारों समर्पित युवा एवं भक्तगण सेवादार के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभाएंगे। सेवादारों को विभिन्न समितियों में विभाजित किया गया है जिसमें मुख्य रूप से आयोजन समिति पंडाल एवं मंच समिति जलपान एवं भोग सेवा समिति पूजन व्यवस्था समिति कलश यात्रा समिति प्रचार प्रसार समिति स्वागत समिति यातायात वाहन एवं पार्किंग व्यवस्था समिति आवास व्यवस्था चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सफाई एवं विद्युत व्यवस्था मीडिया समिति साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु एक केंद्रीय कंट्रोल रूम की भी स्थापना की जाएगी जिसके माध्यम से कथा स्थल पर समस्त व्यवस्थाओं का संचालन किया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा यह भी बताया गया कि विभिन्न समितियां के प्रमुख सेवादारों का चयन आपसी चर्चा के उपरांत किया जाएगा जिसकी जानकारी कथा से पूर्व मीडिया के सभी साथियों को उपलब्ध कराई जाएगी। अंत में आयोजकों ने समस्त क्षेत्र वासियों, सनातन प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं से संचार के विभिन्न माध्यमों से अपने-अपने सुविचार एवं सुझाव देने के अनुरोध के साथ-साथ अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण हेतु पधारने का विनम्र अनुरोध किया तथा आयोजन को सफल बनाने में मीडिया जगत की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
Tags
विविध समाचार