18 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती आवेदन पत्र में कर सकते हैं संशोधन
संशोधन की मुख्य बातें:
अवधि: 18 दिसंबर 2025 (सुबह 6 बजे) से 21 दिसंबर 2025 (सुबह 6 बजे) तक.
क्या बदल सकते हैं: आवेदन पत्र के बिंदु 15 (घोषणा) के उप-बिंदु 2 और 5 में 'हाँ' (Yes) या 'ना' (No) का विकल्प.
क्या नहीं बदल सकते: OTR से ली गई जानकारी और अपलोड की गई फोटो/हस्ताक्षर.
महत्वपूर्ण: यह संशोधन का अंतिम और एकमात्र अवसर है, इसलिए सबमिट करने से पहले ध्यान से जांच लें.
संशोधन प्रक्रिया (How to Modify):
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट.
अपने लॉगइन क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि आदि) का उपयोग करके लॉग इन करें.
"Modify Details" टैब/सेक्शन में जाएँ.
घोषणा (Declaration) सेक्शन में बिंदु 15 के उप-बिंदु 2 और 5 में सही विकल्प चुनें.
फॉर्म को ध्यान से जांचें और "अपडेट" (Update/Submit) करें.
संशोधित फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
सहायता के लिए:
किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 9110 005 (सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे) पर संपर्क कर सकते हैं.
Tags
रोजगार समाचार