18 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती आवेदन पत्र में कर सकते हैं संशोधन

18 दिसंबर से 21 दिसंबर 2025 तक उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती आवेदन पत्र में कर सकते हैं संशोधन

केएमबी ब्यूरो
उत्तर प्रदेश होमगार्ड भर्ती 2025 के लिए आवेदन पत्र में संशोधन का मौका दिया गया है, जो 18 दिसंबर 2025 से 21 दिसंबर 2025 (सुबह 06:00 बजे तक) के लिए है, जिसमें उम्मीदवार अपने फॉर्म के 'घोषणा' (Declaration) सेक्शन के कुछ बिंदुओं (2 और 5) में 'हाँ' या 'ना' (Yes/No) का चुनाव बदल सकते हैं, जो कि एक अंतिम अवसर है और अन्य विवरण (जैसे OTR से ली गई जानकारी) संशोधित नहीं किए जा सकते; इसके लिए upprpb.gov.in पर जाकर लॉगिन करें और बदलाव करने के बाद सबमिट करें. 
संशोधन की मुख्य बातें:
अवधि: 18 दिसंबर 2025 (सुबह 6 बजे) से 21 दिसंबर 2025 (सुबह 6 बजे) तक.
क्या बदल सकते हैं: आवेदन पत्र के बिंदु 15 (घोषणा) के उप-बिंदु 2 और 5 में 'हाँ' (Yes) या 'ना' (No) का विकल्प.
क्या नहीं बदल सकते: OTR से ली गई जानकारी और अपलोड की गई फोटो/हस्ताक्षर.
महत्वपूर्ण: यह संशोधन का अंतिम और एकमात्र अवसर है, इसलिए सबमिट करने से पहले ध्यान से जांच लें. 
संशोधन प्रक्रिया (How to Modify):
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की आधिकारिक वेबसाइट.
अपने लॉगइन क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि आदि) का उपयोग करके लॉग इन करें.
"Modify Details" टैब/सेक्शन में जाएँ.
घोषणा (Declaration) सेक्शन में बिंदु 15 के उप-बिंदु 2 और 5 में सही विकल्प चुनें.
फॉर्म को ध्यान से जांचें और "अपडेट" (Update/Submit) करें.
संशोधित फॉर्म का प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें. 
सहायता के लिए:
किसी भी समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800 9110 005 (सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे) पर संपर्क कर सकते हैं. 
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال