सुलतानपुर शहर की सब्जी-फल मंडी में छापा: मचा हड़कंप,16 दुकानदारों के तौल मशीन पाए खराब
सुल्तानपुर – कांटा बांट माप की टीम ने घटतौल की लगातार शिकायतों के आधार पर सब्जी-फल मंडी में तौल उपकरणों की आकस्मिक जांच की। इस दौरान कुल 16 फल-सब्जी विक्रेताओं के तौल मशीनों में कमियां पाई गईं। सभी के खिलाफ तत्काल चालान की कार्रवाई कर दी गई।जांच में पाया गया कि दुकानदारों के तौल उपकरण विभाग द्वारा सत्यापित मुद्रांकित नहीं थे। विधिक माप-विज्ञान अधिनियम के तहत यह उल्लंघन माना गया। टीम ने सभी विक्रेताओं, खासकर ठेले वालों को निर्देश दिए कि बिना विभागीय सत्यापन के विक्रय न करें। इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीनों पर अधिकतम क्षमता का 10 प्रतिशत टेस्ट वाट अनिवार्य रूप से मौके पर रखें। उपभोक्ता संतुष्टि के लिए पहले वाट से शुद्धता जांचें, फिर बेचें।उपभोक्ता घटतौल की शिकायत सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर दर्ज करा सकते हैं। जांच टीम में जिला बाट-माप अधिकारी सुलभ दीक्षित के अलावा प्रीति नाग, सौरभ सिंह और आनंद भारती शामिल रहे।
Tags
विविध समाचार