साइबर ठगों का आतंक, अब गांव व गली तक पहुंची साइबर ठगो की टीम, पेंशन अपडेट के नाम पर बुजुर्ग दंपत्ति से 20 हजार की ठगी

साइबर ठगों का आतंक, अब गांव व गली तक पहुंची साइबर ठगो की टीम, पेंशन अपडेट के नाम पर बुजुर्ग दंपत्ति से 20 हजार की ठगी

केएमबी खुर्शीद अहमद
बाजार शुक्ल अमेठी। जनपद में साइबर ठगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ऑनलाइन ठगी के बाद अब ठग गांव–गली तक पहुंच गए हैं और सीधे लोगों के घरों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र का है, जहां पेंशन अपडेट के नाम पर पहुंचे ठगों ने एक बुजुर्ग दंपत्ति के बैंक खाते से 20 हजार रुपये उड़ा लिए।जानकारी के अनुसार, बाजार शुक्ल थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति के घर दो अज्ञात व्यक्ति पहुंचे। खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए उन्होंने कहा कि कालोनी व पेंशन के संबंध में सर्वे करता हूं, और आधार कार्ड लिया और कहा कि पेंशन के लिए अप्लाई कर देता हूं तुम्हारी पेंशन चालू हो जाएगी। मैं उसके झांसे में आ गया और उसे अपना आधार कार्ड दे दिया तब उसने मेरा फिंगर मशीन पर रखवा लिया, ठगों की बातों में आकर बुजुर्ग दंपत्ति ने उनसे अपनी जानकारी साझा कर दी।
आरोप है कि ठगों ने सारी जानकारी हासिल कर खाते से 20 हजार रुपये निकाल लिए। कुछ देर बाद जब पीड़ितों के मोबाइल पर खाते से पैसे निकलने का मैसेज आया, तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद ठग मौके से फरार हो चुके थे।
घटना के बाद पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति ने बाजार शुक्ल थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और साइबर सेल की मदद से ठगों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ठग कभी बैंक अधिकारी, कभी बीमा एजेंट तो कभी पेंशन कर्मी बनकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। खासकर बुजुर्ग और ग्रामीण इलाकों के लोग आसानी से इनके झांसे में आ जाते हैं। पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि पेंशन, बैंक या केवाईसी अपडेट के नाम पर घर आए तो उसकी जानकारी पहले संबंधित विभाग से सत्यापित करें। किसी को भी बैंक खाता, एटीएम, ओटीपी या मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी साझा न करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को सूचित करे। लगातार बढ़ रही साइबर और ऑफलाइन ठगी की घटनाओं ने जिले में लोगों की चिंता बढ़ा दी है। अब जरूरत है कि प्रशासन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सतर्क करे, ताकि ठगों के मंसूबों पर लगाम लगाई जा सके।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال