‘संसदीय अध्ययन समिति' द्वारा आयोजित की गई प्रगति समीक्षा बैठक

‘संसदीय अध्ययन समिति' द्वारा आयोजित की गई प्रगति समीक्षा बैठक

केएमबी ब्यूरो
सुलतानपुर 02 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की ‘संसदीय अध्ययन समिति‘ के सभापति किरण पाल कश्यप की अध्यक्षता, सदस्य, विधान परिषद शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी कुमार हर्ष, पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, मुख्य विकास अधिकारी अमेठी सचिन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी अन्ना सुदन सहित उपस्थित विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों की उपस्थिति में वर्तमान सरकार के गठन वर्ष 2022 से अब तक जनप्रतिनिधिगणों द्वारा पूछे गये प्रश्नों व प्रस्तावों के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही पर विचार-विमर्श हेतु बैठक आयोजित की गयी। 
 जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभापति महोदय का पुष्पगुच्छ व ओडीओपी मोमेंटो देकर स्वागत किया गया। इसी प्रकार समिति के अन्य सम्बन्धित प्रशासनिक अधिकारियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। सभापति महोदय की अनुमति से सदन के समक्ष उपस्थित सभी अधिकारियों द्वारा क्रमशः अपना परिचय प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात सभापति की अनुमति से बैठक प्रारम्भ की गई। सभापति द्वारा विधान परिषद की संसदीय अध्ययन समिति के उद्देश्यों व सदन के प्रोटोकॉल के बारे में उपस्थित सभी अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त प्रगति समीक्षा बैठक के दौरान- गृह विभाग, राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास, नगर विकास विभाग, लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग निर्माण खण्ड-3, पंचायती राज, सिंचाई विभाग शारदा सहायक खण्ड-16, सिंचाई विभाग सिंचाई खण्ड-2, सिंचाई विभाग शारदा सहायक खण्ड-49, प्राविधिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, बेसिक शिक्षा विभाग, ऊर्जा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, समाज कल्याण, आबकारी, पशुपालन, कृषि, मंडी परिषद, आयुर्वेद विभाग, होम्योपैथ, पर्यटन विभाग, दुग्ध, वन विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, परिवहन विभाग, सहकारिता विभाग, चीनी/गन्ना विभाग, कारागार विभाग आदि विभाग के योजनाओं की निर्धारित बिन्दुओं पर समीक्षा की गई। 
       
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال