राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को सीएमएस ने किया सम्मानित

राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों को सीएमएस ने किया सम्मानित

केएमबी ब्यूरो

सुल्तानपुर। दिव्यांग दिवस पर स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज में मुख्य चिकित्साधिक्षक डॉ.आरके मिश्रा द्वारा मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डां. तारिक खान,चंद्रिका प्रसाद, सिस्टर संध्या, विनय यादव, आमिर हसन और दिव्या मौर्य को मुख्य चिकित्साधीक्षक कार्यालय में एक सादे समारोह में गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। सीएमएस डां. आरके मिश्रा ने सभी कर्मियों का मिष्ठान खिलाकर मुंह मीठा करवाया। सीएमएस डां. आरके मिश्रा ने सभी की प्रशंसा करते हुए कहाकि ओपीडी से ओटी तक हमारे यह कर्मी अपनी जिम्मेदारियों को बाखूबी निभा रहे है, इन्हें अपने दायित्वों का बोध हमेशा रहता है।उन्होनें कहा कि राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर मेरी व समस्त मेडिकल कॉलेज स्टाफ की तरफ से डाक्टर व स्टाफ को बहुत बहुत शुभकामनाएं। इस अवसर पर वरि. फिजिशियन डां.अविनाश गुप्ता, वरिष्ठ सहायक तनवीर हुसैन, लैब टैक्निशियन विजय चौधरी, विवेक श्रीवास्तव, रूद्र, संजू,आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال