उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने कुरई कॉलेज ने चलाया कॉलेज चलो अभियान
सिवनी। मप्र शासन उच्च शिक्षा विभाग सत्र 2026- 2027 की ई प्रवेश प्रक्रिया के पूर्व कॉलेज चलो अभियान का संचालन कर रहा हैं। इसी तारतम्य में कुरई कॉलेज के कॉलेज चलो अभियान दल ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरवानी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रिड्डी, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टूरिया, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खवासा का विजिट किया। कुरई कॉलेज के कॉलेज चलो अभियान दल ने नोडल अधिकारी प्रो पंकज गहरवार के नेतृत्व में स्कूल कॉलेज कनेक्ट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें महाविद्यालय में प्रवेश के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही नई शिक्षा नई दिशा के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हुए परिवर्तनों मेजर, माइनर, एमडीसी, वोकेशनल विषय, फील्ड प्रोजेक्ट,इंटर्नशिप, क्रेडिट सिस्टम,बहुआगमन व निर्गमन पद्धति के साथ साथ विद्यार्थियों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नवीन प्रावधानों से अवगत कराया। कॉलेज चलो अभियान दल ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रकाशित "नई शिक्षा नई उड़ान" के माध्यम से कैरियर अवसरों की जानकारी दी । इसी क्रम में प्रो जयप्रकाश मरावी ने उच्च शिक्षा विभाग की विभिन्न हितग्राही योजनाएं जैसे पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप, आवास योजना, गांव की बेटी योजना , मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना इत्यादि से विद्यार्थियों को अवगत कराया। अंग्रेजी विभाग में पदस्थ डॉ नितिंका रघुवंशी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से युवाओं का व्यक्तित्व विकास किया जाता हैं। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना के द्वारा विभिन्न रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण,सेमिनार और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं।समय पर विद्यार्थियों को औद्योगिक भ्रमण,शैक्षणिक भ्रमण कराया जाता हैं। अभियान ने निश्चित ही अपने उद्देश्यों को प्राप्त किया।अभियान के तहत बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थियों को आओ जाने महाविद्यालय कार्यक्रम के तहत महाविद्यालय विजिट के लिए आमंत्रित किया। अभियान दल ने विद्यार्थियों और अभिभावकों से कार्यक्रम का फीडबैक लिया।अभियान को सफल बनाने में नागेश पंद्रे,सियाराम परते, हेमंत देशमुख, तौफीक शेख,आर्यन धौलपुरिया का योगदान रहा।
Tags
शिक्षा समाचार