अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले गरीब एवं असहाय लोगों को बांटे गए कंबल

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले गरीब एवं असहाय लोगों को बांटे गए कंबल

मंडल संवाददाता अंबरीश मिश्र
सुल्तानपुर। व्यापारी एवं व्यापार देश के लिए एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं,भले ही सरकारी तंत्र द्वारा समय-समय पर व्यापारियों का अनुचित दोहन किया जाता हो, फिर भी व्यापारी अपने समाज एवं धर्म के साथ पहली पंक्ति में खड़ा नजर आता है, इसी क्रम में इस भीषण कड़ाके की ठंड में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने बिना कोई प्रोपोगंडा करते हुए, ना ही किसी भी प्रकार का बैनर लगाकर दिखावा एवं प्रदर्शन करते हुए रात के अंधेरे में चुपचाप गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरण कर अपनी समाज सेवा को आज फिर पहली पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है, क्योंकि दानवीर भामाशाह ऐसे ही नहीं याद किए जाते हैं। इस मौक़े पर प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय, क्षेत्रीय प्रभारी अमर बहादुर सिंह, जिला प्रभारी प्रवींद्र भालोठिया, जिला अध्यक्ष विजय प्रधान, वरिष्ठ जिला महामंत्री अंबरीश मिश्रा, जिला संगठन महामंत्री अमरचंद साहू आदि पदाधिकारीयों ने अपना सहयोग प्रदान किया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال