ग्रामोद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ग्रामोद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

मंडल सवाददाता अंबरीश मिश्रा

सुलतानपुर 19 दिसम्बर। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ग्रामोद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिए आमजन को जागरूक करने और शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार की स्थापना के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पंचायत भवन कुड़वार परिसर में किया गया। ग्रामोद्योग जागरूकता श्रृंखला के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच आयोजित कार्यक्रम में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने में ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। विभागीय योजनाओं के तहत शिक्षित बेरोजगार युवा अपना उद्यम स्थापित कर राष्ट्र की प्रगति में योगदान कर सकते है। 
 कार्यक्रम की संयोजिका रजनीबाला एवं स्थानीय जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी रजनीश ने अपने उद्बोधन में जागरूकता कार्यक्रम को उपयोगी व प्रेरणास्पद बताते हुए कहा कि इससे समाज के अन्तिम व्यक्ति के उत्थान में सहायता मिलेगी। उल्लेखनीय है कि ग्रामोद्योग योजनाओं विशेषतः प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग एवं मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनाओं और टूल किट्स वितरण के विषय में आमजन विशेष कर युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जनपद में किया जा रहा है।
 उक्त जागरूकता कार्यक्रमों में विशेषतः कुशल शिक्षित और जिज्ञासु युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर आमंत्रित कर विभागीय योजनाओं और शासकीय सहायता की जानकारी प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों आशुतोष मिश्र एवं विभागीय सहायक अनिल कुमार पाण्डेय ने खादी एवं ग्रामोद्योग क्षेत्र के विशिष्ट उत्पाद और कलात्मक नवाचार की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर राम प्रकाश पाल, मनोज कुमार एवं शिवकेश आदि व्यवस्था में लगे रहे।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال