मांधाता स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी बड़ी खबर

मांधाता स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी बड़ी खबर

केएमबी कुंदन पटेल 
मांधाता, प्रतापगढ़। अंबेडकर नगर से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार तीन दिन आने वाले सभी सीएससी पीएससी आरोग्य मंदिर एवं उपकेंद्र विविध की जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम वापस लौट गई। टीम ने 24 सेंटर पर की जांच अंबेडकर नगर की टीम ने अधीक्षक पीएससी मांधाता अभिषेक सिंह (सेंगर) की थपथपाई पीठ। जांच की टीम ली जमकर की सराहना। टीम के द्वारा केंद्र पर कुछ मरीजों से जानकारी ली स्वास्थ्य संबंधित टीम एकदम संतुष्ट हुई। टीम के द्वारा बताया गया मानक के अनुसार कार्य हो रहा है। सभी डॉक्टर स्टाफ सभी उपस्थित रहे। सभी प्रकार की दवा जांच उपलब्ध है। वार्ड में की जांच ओपीडी डिलीवरी रूम उत्तम व्यवस्था पाई गई। मरीज को बैठने की उत्तम व्यवस्था पाई गई।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال