करौंदीकला थाने में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भाकियू ने सौंपा एडिशनल एसपी को ज्ञापन
सुल्तानपुर। 15 दिसंबर 2025 दिन सोमवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी का एक प्रतिनिधिमंडल अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर से करौंदी कला थाने में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर मुलाकात किया। मुलाकात करके किसान पदाधिकारियों द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक महोदय सुल्तानपुर को भ्रष्टाचार में लिप्त थानाध्यक्ष करौदी कला के स्थांतरण को लेकर कहा कि यदि स्थानांतरण नहीं किया जाता है एवं हिस्ट्रीशीटर का लिखा गया फर्जी मुकदमा अपराध संख्या 266 वर्ष 2025 वापस नहीं लिया जाता है तो किसान 17 दिसंबर 2025 को थाना करौदी कला पर पंचायत लगाकर धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की स्वयं की होगी। मौके पर प्रदेश महासचिव ठाकुर रामकृपाल सिंह, प्रदेश सचिव में उमेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष गौरी शंकर पांडे, अजय यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, इंद्रसेन सिंह, राम अवध मिश्र आदि उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार