जन शिक्षण संस्थान ने आयोजित किया क्षमता संवर्धन कार्यक्रम, स्वरोजगार को बढ़ावा देने पर अनुदेशकों से हुई चर्चा
देवरिया। जन शिक्षण संस्थान द्वारा 20 दिसंबर 2025 को एक क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य संस्थान द्वारा संचालित कोर्सों को और अधिक प्रभावी बनाना था। कार्यक्रम के दौरान, संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कोर्सों पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित सभी अनुदेशकों के साथ इन कोर्सों को बेहतर बनाने और उनके माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को अधिक लाभ पहुँचाने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया गया। बाल संरक्षण अधिकारी जय प्रकाश तिवारी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कोई भी कार्य पूरी ईमानदारी और मेहनत से किया जाना चाहिए। उन्होंने अनुदेशकों से मंत्रालय द्वारा दिए गए निर्देशों का पूरी लगन से पालन करने का आग्रह किया।तिवारी ने इस बात पर जोर दिया कि सभी प्रयासों का अंतिम लक्ष्य लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना है, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में अपना योगदान दे सकें। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक अश्वनी मणि सहित विजय यादव, हरेंद्र राव, स्नेहलता द्विवेदी, प्रकाश सिंह, अभिषेक बजाज, विभा पांडेय, शाहजहां सिद्दीकी, जनार्दन और जमीरुल हसन जैसे कई अनुदेशक मौजूद रहे।
Tags
रोजगार समाचार