कड़ाके की ठंड, घना कोहरा एवं भीषण शीत लहर के दष्टिगत नर्सरी से आठ तक के विद्यालय बंद
सुलतानपुर। जिले में कड़ाके की ठंड,घना कोहरा और भीषण शीतलहर को देखते हुए शनिवार को नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। आदेश परिषदीय,मान्यता प्राप्त,अशासकीय सहायता प्राप्त व अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों पर लागू रहेगा।जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 20 दिसंबर को अवकाश प्रभावी रहेगा। हालांकि,विद्यालयों का समस्त स्टाफ उपस्थित रहकर विभागीय व निर्वाचन संबंधी कार्य करता रहेगा।प्रशासन ने आदेश के कड़ाई से पालन के निर्देश दिए।
Tags
शिक्षा समाचार