अलनूर चैरिटेबल ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल, क्षेत्राधिकारी तिलोई राकेश मिश्रा रहे मुख्य अतिथि
तिलोई,अमेठी। कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलनूर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीबों और असहायों की मदद के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तिलोई क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे, सीओ तिलोई दिनेश कुमार मिश्रा ने ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। भीषण ठंड में गरीबों को राहत पहुंचाना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति: इस अवसर पर मुरारीलाल मिश्रा बाबा, जफरूल हसन ताजी (आस्ताने समदिया), और मौलाना इमरान सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहे। सभी ने ट्रस्ट के इस मानवीय प्रयास की सराहना की,कार्यक्रम के अंत में अलनूर चैरिटेबल ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। मुस्ताक खान (अध्यक्ष)डॉ. गुलाम वारिश (उपाध्यक्ष) इकरार अहमद ट्रस्ट के अध्यक्ष मुस्ताक खान ने संकल्प दोहराया कि उनका संस्थान भविष्य में भी इसी तरह समाज के गरीबों आसाहयो वंचितो की सहायता के लिए तत्पर रहेगा।
Tags
विविध समाचार