सांसद किशोरी लाल शर्मा से सडक मार्ग के चौड़ीकरण की मांग

सांसद किशोरी लाल शर्मा से सडक मार्ग के चौड़ीकरण की मांग

केएमबी ब्यूरो इंद्रभान पाण्डेयअमेठी। जिले के भादर ब्लाक मुख्यालय को जोड़ने वाली सुलतानपुर अमहट भादर पिच मार्ग के चौड़ीकरण हेतु यहां के निवासियों द्वारा मांग की जा रही हैं!इस मार्ग की लम्बाई 20 किमी है जिसमें 8किमी जनपद सुलतानपुर में ओर 12किमी जनपद अमेठी में पड़ता है! जनपद सुलतानपुर के 8किमी का चौड़ीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है! और जनपद अमेठी के12 किमी का चौड़ीकरण का कार्य किया जाना शेष है!जिसकी मांग रेवड़ा निवासी हेमराज यादव,भेवई निवासी पंकज पांडेय, खरगपुर निवासी महेंद्र बरनवाल प्रधान कल्याणपुर वृजभान सिंह बंगाली आदि ने किया है।इस सन्दर्भ में जब पवन दूवे उपाध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी भादर से वार्ता की गई। तो उन्होंने कहा कि इसके सम्बन्ध में सांसद अमेठी किशोरी लाल शर्मा को अवगत कराय जाएगा और यथा शीघ्र पूर्ण कराने का प्रयास किया जायेगा! जिस प्रकार सांसद अमेठी ने विभिन्न विकास कार्य कराए जा रहे है!उसी प्रकार माननीय सांसद अमेठी द्वारा इस कार्य को वरीयता के आधार पर कराया जाएगा।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال