दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

केएमबी ब्यूरो

देवरिया 19 दिसंबर। विकासखंड संसाधन केंद्र रामपुर कारखाना पर दिव्यांग बच्चों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, रामपुर कारखाना के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह द्वारा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी रामपुर कारखाना उपेंद्र भारती उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम लिमिटेड (एलिम्को), कानपुर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। उपकरण वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने से दिव्यांग बच्चों के दैनिक क्रियाकलाप सुगम होंगे तथा उनकी शिक्षा में भी सहायता मिलेगी। प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार के सहयोग से उपलब्ध कराए गए ये उपकरण बच्चों के जीवन में खुशहाली लाने में सहायक सिद्ध होंगे। कार्यक्रम में जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर आदि उपकरणों के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को पठन-पाठन से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर 12 बच्चों को ट्राईसाइकिल, 28 बच्चों को व्हीलचेयर, 14 बच्चों को बैसाखी, 22 बच्चों को कैलीपर, 8 बच्चों को रोलेटर, 1 बच्चे को वॉकिंग स्टिक, 8 बच्चों को एल्बो क्रच, 12 बच्चों को सीपी चेयर, 4 बच्चों को स्मार्ट केन, 11 बच्चों को ब्रेल किट, 38 बच्चों को टीएलएम किट तथा 25 बच्चों को श्रवण यंत्र वितरित किए गए। इस प्रकार कुल 182 सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال