आगामी 31 जनवरी तक अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए कर सकते हैं आवेदन
सुल्तानपुर। अटल आवासीय विद्यालय का संचालन मंडल स्तर पर जनपद अयोध्या की तहसील रुदौली अंतर्गत अमराई गांव में किया जा रहा है। इस विद्यालय में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। विद्यालय में निर्माण श्रमिकों के बच्चे जिनका पंजीयन विभाग में काम से कम 3 वर्ष पूर्व हुआ हो, कोरोना कल में निराश्रित हुए बच्चे जो महिला कल्याण विभाग में पंजीकृत हों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के पात्र बच्चों को समाज की मुख्य धारणा से जोड़ने एवं उनके बौद्धिक व शारीरिक विकास के दृष्टिगत मुख्यमंत्री के निर्देशन में श्रम विभाग के अधीन अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु आगामी 31 जनवरी तक आवेदन प्राप्त एवं जमा किए जा सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों के चयन हेतु अटल आवासीय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा 22 जनवरी 2026 दिन रविवार को विभिन्न केदो पर आयोजित की जाएगी।
Tags
शिक्षा समाचार