WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

ऑपरेशन मुस्कान में सिवान पुलिस की बड़ी सफलता, 40 मोबाइल बरामद

ऑपरेशन मुस्कान में सिवान पुलिस की बड़ी सफलता, 40 मोबाइल बरामद

केएमबी ब्यूरो मुकुल बरनवाल
सिवान। सिवान पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए चोरी अथवा गुम हुए 40 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस द्वारा बरामद सभी मोबाइल फोन की तकनीकी जांच व दस्तावेजी सत्यापन के बाद उन्हें उनके वास्तविक धारकों को सुपुर्द कर दिया गया। लंबे समय से मोबाइल गुम होने से परेशान लोगों को जब अपने फोन वापस मिले तो उनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत चोरी व गुमशुदा मोबाइलों की लगातार बरामदगी की जा रही है। इस कार्रवाई से आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। पुलिस प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि मोबाइल गुम या चोरी होने की स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال