उतेलवा में जरूरतमंदों को सौ गर्म शाल किये गये वितरित
जगदीशपुर,अमेठी। भीषण ठंड और पाले के बीच जगदीशपुर क्षेत्र के उतेलवा गांव स्थित ओरी सिंह के पुरवा में भाजपा नेता योगेन्द्र प्रताप सिंह ‘योगी’ ने जरूरतमंदों के बीच 100 गर्म शालों का वितरण किया। इस दौरान लोगों को ठंड से राहत मिली और कार्यक्रम की सराहना की गई। शाल वितरण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य विशाल विक्रम सिंह, ग्राम प्रधान अभिषेक विक्रम सिंह, कुलदीप तिवारी, प्रधान प्रतिनिधि राघवेंद्र तिवारी, गोरखनाथ शुक्ला, अंशुमान शुक्ला सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इसे समाजहित में एक सराहनीय पहल बताया।
Tags
विविध समाचार