स्मृति ईरानी का अमेठी से जारी रहेगा सियासी सफर, जुड़वाया एसआईआर में नाम
अमेठी। भारतीय जनता पार्टी से पूर्व सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी से अपने रिश्ते को और मजबूत किया है।स्मृति ने उत्तर प्रदेश में हुए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया में अमेठी विधानसभा क्षेत्र से अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया है। स्मृति के इस कदम को अमेठी से राजनीतिक और सामाजिक जुड़ाव के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि लंबे समय से स्मृति ईरानी को लेकर यह चर्चा हो रही थी कि 2024 का चुनाव हारने के बाद स्मृति अमेठी छोड़ चुकी हैं, लेकिन अब एसआईआर प्रक्रिया में नाम जुड़वाकर उन्होंने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। मंगलवार को जारी एसआईआर की ड्राफ्ट सूची में स्मृति का नाम भी दर्ज पाया गया। निर्वाचन विभाग के मुताबिक स्मृति ईरानी का नाम गौरीगंज तहसील क्षेत्र के मेदन मवई ग्राम पंचायत में मतदाता के रूप में शामिल किया गया है। स्मृति कम्पोजिट विद्यालय लीला टिकरा के मेदन मवई मतदान केंद्र पर पंजीकृत मतदाताओं की सूची में शामिल हैं, जहां कुल 666 मतदाता दर्ज हैं। इस सूची में स्मृति का नाम क्रमांक 514 पर दर्ज है। स्मृति ईरानी ने साल 2021 में अमेठी जिले के मेदन मवई गांव में 11 बिस्वा जमीन खरीदी थी। 22 फरवरी 2021 को स्मृति ने इस जमीन की रजिस्ट्री कराई थी।इसके बाद 29 जुलाई 2021 को स्मृति के बेटे जोहर ईरानी ने विधिवत भूमि पूजन कर आवास निर्माण की आधारशिला रखी।निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद 22 फरवरी 2024 को स्मृति ने इस आवास में गृह प्रवेश किया था।तभी से स्मृति का अमेठी में नियमित आना-जाना बना हुआ है। भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने कहा कि स्मृति ईरानी हमेशा हम लोगों के साथ रही है और आगे भी रहेगी।वोटर लिस्ट में उनका नाम चौंकाने वाला नहीं है। शुक्ला ने कहा कि यह तो बीजेपी नेताओं,कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों के विश्वास की जीत है।स्मृति ईरानी अमेठी की स्थाई निवासी हैं,अमेठी के प्रति उनका स्नेह और प्यार अनवरत चल रहा है।
Tags
विविध समाचार