शासकीय विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने पुलिस कंट्रोल रूम सिवनी का भ्रमण किया
सिवनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के नवाचार "सम्मान व सृजन" अभियान गतिविधि अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के कुशल मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा के निर्देशन में कंट्रोल रूम प्रभारी निरीक्षक ओमेश्वर ठाकरे द्वारा शासकीय विधि महाविद्यालय सिवनी के विद्यार्थियों को भ्रमण कराया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को पुलिस के नवाचार व वर्तमान कार्यशैली, तकनीक, विभागीय संगठन व पदसोपन, ऑफिसर रैंक की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साइबर सिक्योरिटी व आई टी अधिनियम 2000, फॉरेंसिक साइंस, क्रिमिनोलॉजी और नवीन आपराधिक कानून 2023 (बीएनएस,बीएनएसएस,बीएसए) के आवश्यक प्रावधानों पर चर्चा की गई। विधि शिक्षा उपरांत भविष्य में विधि के क्षेत्र से जुड़े अवसरों का लाभ कैसे लें सकते हैं और प्रतियोगिता परीक्षाओं,व्यक्तित्व विकास,साक्षात्कार की तैयारी को लेकर आकाशवाणी, दूरदर्शन, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, विद्यालयीन व अकादमिक किताबों और स्रोत की बुनियादी जानकारी सांझा की गई। भावी कानून विद् के रूप में कैसे समाज के संवेदनशील मुद्दों और सरोकारों के लिए आवाज बनकर कार्य कर सकते हैं और संवैधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाने में योगदान कर सकते आदि विषयों के प्रति प्रोत्साहित किया गया। साथ ही विभिन्न हेल्प लाइन,आवश्यक ईमेल आई डी व पोर्टल (सीईआईआर,एनसीआरपी, सिटीजन पोर्टल) की जानकारी दी गई। कंट्रोल रूम की सभी शाखाओं के कार्य और किस प्रकार कंट्रोल रूम जिला स्थिति नियंत्रक के रूप में कानून व्यवस्था प्रबंधन, अपराधों की रोकथाम, संपर्क व संचार सहित सभी गतिविधियों को निष्पादित करता हैं के बारे मे समझाया गया। भ्रमण कार्यक्रम के दौरान डॉ राकेश कुमार चौरासे, अर्चना पाठक, रामेश्वर प्रसाद शिववेदी, महेश मंडलोई, प्रदीप चौहान और विद्यार्थियों की गरिमामय उपस्थिति रही।
Tags
शिक्षा समाचार