हरचंदपुर के ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर पुनः की जांच की मांग
रायबरेली। हरचंदपुर में बसे तलाब किनारे घर जो लेखपाल के बताने के अनुसार तालाब है लेकिन जब हरचंदपुर सभी लोगों से पूछताछ की गई तो बताया गया कि कुछ भूमि तालाब में दर्ज है और सब घर तालाब में नहीं है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा लगभग सभी ग्रामीणों को नोटिस भेजकर घरों को खाली करने के लिए निर्देशित किया गया है जबकि इसके पहले विधिवत जांच पड़ताल होना आवश्यक है। जिला प्रशासन द्वारा घरों को खाली कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है और लोगों की नींद उड़ी हुई है। जिला प्रशासन के निर्देश से क्षुब्ध होकर कम से कम 200 ग्रामीणों ने जिला रायबरेली एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया कि दोबारा से इस प्रकरण की विधिवत जांच हो और जो भूमि तालाब में हो उसका सुंदरीकरण हो, साथ ही जो घर तालाब में न बने हों उनके ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को रोका जाए।
Tags
विविध समाचार