अमेठी के मदरसा ताजुल उलूम अशर्फिया में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
अमेठी, सिंहपुर। तहसील तिलोई के अंतर्गत भीखीपुर स्थित मदरसा ताजुल उलूम अशर्फिया में गणतंत्र दिवस का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर मदरसे के बच्चों ने देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत विभिन्न देशभक्ति गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान मदरसे के मौलाना इमरान सईद ने उपस्थित सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की मुबारकबाद दी। उन्होंने देश में अमन, चैन और भाईचारे के लिए विशेष दुआ की और एकता का संदेश दिया। वहीं, मदरसा के प्रिंसिपल मोहम्मद आबिद ने भी छात्र-छात्राओं और क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा और राष्ट्र निर्माण पर जोर दिया।
Tags
विविध समाचार