WhatsApp

Join KMB News WhatsApp Channel

Get instant Hindi & English news updates directly on WhatsApp.

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रा०वि० पुरे ख्वाजा व अब्दुल अज़ीज़ मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रा०वि० पुरे ख्वाजा व अब्दुल अज़ीज़ मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विशेष कार्यक्रम आयोजित 

झंडारोहण ,पुष्पांजलि अर्पित तथा प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया


केएमबी खुर्शीद अहमद
अमेठी। बाजारशुकुल विकासखंड में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ-साथ विभिन्न संस्थाओं में भी ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किए गए। गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी एक दिन पहले से ही शुरू हो गई थी। प्राथमिक विद्यालय पूरे ख्वाजा प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सहायक अध्यापक समरजीत सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, ग्रामीण व्यक्तियो की उपस्थिति में ध्वजारोहण, गीत प्रस्तुत तथा मिष्ठान वितरित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
 इसी क्रम में ग्राम पंचायत किशनी में स्थित अब्दुल अज़ीज़ मेमोरियल पब्लिक स्कूल में विशेष आयोजन किया गया। 
विद्यालय के प्रबंधक अयाज अहमद और प्रधानाध्यापक निरमेश शुक्ला के मार्गदर्शन में शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया। बच्चों ने देशभक्ति गीत स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। 26 जनवरी की सुबह 9 बजे झंडा रोहण किया गया। इसके उपरांत अध्यापकों और क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्तियों ने वीर शहीदो की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रांगण में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया गया और मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
और नया पुराने

Ads

Ads

نموذج الاتصال