शत प्रतिशत लाभार्थियों का बनाया जाए आयुष्मान कार्ड: सीडीओ
देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक बुधवार को सीएमओ कार्यालय के धन्वंतरि सभागार में हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।आयुष्मान योजना अंतर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश देते हुए सीडीओ ने कहा कि प्रत्येक दिन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए शत प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। शीघ्र ही पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड अवश्य बन जायें। इसके साथ ही टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत स्क्रीनिंग बढ़ाए जाने पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया कि एक रणनीति बनाकर स्क्रीनिंग बढ़ाया जाय।
सीडीओ ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक सहित कर्मचारी अपने ड्रेस में रहें। मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें और उन्हें बेहतर इलाज दें। अस्पताल परिसर के क्षतिग्रस्त दीवार की मरमत कराएं। सीडीओ ने निर्देशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), एएनएम का समुचित उपयोग करते ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस पर शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को ट्रैक कर उनको सेवाएं प्रदान की जाएं। उन्होंने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के नियमित टीकाकरण में छूटे हुए परिवारों को पूर्ण टीकाकरण कराने का निर्देश दिया। चिकित्सा संस्थानों में घटित होने वाले जन्म एवं मृत्यु की घटनाओं को समयानुसार पंजीकृत किए जाने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार गुप्ता ने सभी संचालित कार्यक्रमों की उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया।
बैठक में एसीएमओ आरसीएच डॉ अजय शाही, सीएमएस डॉ एचके मिश्रा, एसीएमओ डॉ एसके सिन्हा, डिप्टी सीएमओ डॉ अश्वनी पाण्डेय, डॉ आरपी यादव, डॉ अजीत, डॉ विपिन रंजन, डीएमओ सीपी मिश्रा, डीपीएम पूनम सहित सहयोगी संस्था सीफार, यूनिसेफ़, डब्लूएचओ, यूपीटीएसयू, जेएसआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Tags
स्वास्थ्य समाचार