बैतालपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन से कटकर छात्रा की दर्दनाक मौत
देवरिया। मंगलवार को भटनी-गोरखपुर रेल खंड पर एक बीएससी छात्रा की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। यह घटना बैतालपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान अनिशा यादव (18) पुत्री विजयप्रताप यादव, निवासी ग्राम फतेहपुर, थाना कोतवाली रुद्रपुर, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। अनिशा देवरिया स्थित बीआरडी पीजी कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह अपने मामा नर्मदा यादव के यहां बेलडरिया, थाना गौरी बाजार में रहकर पढ़ाई कर रही थी।परिजनों के अनुसार, अनिशा मंगलवार दोपहर करीब दो बजे अपने मामा के घर से लखनऊ जाने के लिए पैदल निकली थी। शाम करीब साढ़े चार बजे घटनास्थल पर पड़े आधार कार्ड के जरिए किसी ने परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन और जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंचे।
जीआरपी थानाध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने बताया कि बैतालपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी क्रॉसिंग के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत हुई है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत हो रहा है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मामले के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
Tags
विविध समाचार