प्रेम प्रसंग में हुई थी प्रमोद यादव कीहत्या, मदनपुर पुलिस ने किया हत्या का सनसनीखेज खुलासा
देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आनन्द कुमार पाण्डेय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर हरिराम यादव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मदनपुर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत हत्या के मुकदमे में विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि मृतक प्रमोद यादव की हत्या में रामेश्वर विश्वकर्मा, सोनू पासवान व गोलू राजभर द्वारा की गयी है जिनको थाना मदनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त रामेश्वर विश्वकर्मा से पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा बताया गया कि उसका ससुराल गौरा बरहज में मृतक प्रमोद यादव के बगल में ही है। अभियुक्त रामेश्वर विश्वकर्मा की पत्नी से प्रमोद यादव का प्रेम प्रसंग था जिसको लेकर अभियुक्त रामेश्वर विश्वकर्मा ने दोनों को समझाया लेकिन प्रमोद यादव नहीं माना। इसी वजह से अभियुक्त रामेश्वर विश्वकर्मा ने प्रमोद यादव की हत्या करने की योजना बनायी तथा अभियुक्त रामेश्वर विश्वकर्मा ने इस योजना में अपने दोस्त सोनू पासवान व गोलू राजभर उपरोक्त को भी सम्मिलित कर लिया। उस दिन अभियुक्त रामेश्वर विश्वकर्मा, प्रमोद यादव को अपने घर से लेकर देवरिया के लिए निकला तथा आटो से कचहरी के पास पहुंचा वहां पर गोलू राजभर मौजूद था जिसको ये लोग साथ लेकर गौरीबाजार रामपुर चौराहा आये जहां सोनू पासवान भी इनके साथ हो लिया। वहां से चारों लोग खजुआ चौराहा रुद्रपुर आये जहां अभियुक्त रामेश्वर विश्वकर्मा व सोनू पासवान आटो से उतर गये तथा गोलू राजभर को, जो आटो चला रहा था को बताये कि तुम प्रमोद यादव को लेकर शराब भट्ठी के सामने पहुंचो। जिसके बाद गोलू राजभर, प्रमोद यादव को लेकर शराब भट्ठी के सामने पहुंचा इतने में अभियुक्त रामेश्वर विश्वकर्मा व सोनू पासवान भी पहुंचे । इसके बाद इन लोगों ने आलाव के पास बैठकर शराब पी। जब प्रमोद यादव काफी नशे में हो गया तो इन तीनों ने प्रमोद यादव को आटो में बैठाकर भभौली चौराहे से बरहज की तरफ जाने वाले रास्ते में आगे बढ़े। आगे रास्ते में अभियुक्त रामेश्वर विश्वकर्मा ने सूनसान जगह देखकर गोलू राजभर से आटो रुकवाया तथा पीछली शीट पर प्रमोद यादव के बगल में बैठ गया तथा दूसरी तरफ सोनू पासवान बैठ गया। इसके बाद अभियुक्त रामेश्वर विश्वकर्मा ने अपना मुफलर निकालकर प्रमोद यादव के गले में लपेट दिया तथा दोनों छोर से, एक तरफ से अभियुक्त रामेश्वर विश्वकर्मा तथा दूसरी तरफ से सोनू पासवान ने प्रमोद यादव का गला घोंटकर हत्या कर शव को सूनसान जगह पर फेंककर भाग गये थे।
Tags
अपराध समाचार