वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी निलंबित
अमेठी। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. शिव ओम गंगवार को वित्तीय अनियमितताओं एवं शासकीय कार्यों में गंभीर लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश शासन के पशुधन अनुभाग-3 द्वारा शासन को प्राप्त शिकायतों तथा प्रारंभिक जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. शिव ओम गंगवार पर वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान शासन द्वारा आवंटित धनराशि के उपयोग में अनियमितता बरतने, विभागीय निर्देशों की अनदेखी करने और पद का दुरुपयोग करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। प्रारंभिक जांच में इन आरोपों को प्रथम दृष्टया सही पाए जाने के बाद शासन ने तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की।निलंबन अवधि के दौरान डॉ. शिव ओम गंगवार को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली, 1999 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा। साथ ही उन्हें बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। शासन के आदेश के अनुसार निलंबन की अवधि में डॉ. शिव ओम गंगवार को पशुपालन निदेशालय, अयोध्या मंडल से संबद्ध (अटैच) किया गया है। इसके साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ करने के निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। विभागीय जांच के लिए शीघ्र ही जांच अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी, जो आरोपों की विस्तृत जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपेगा।इस कार्रवाई के बाद पशुपालन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। शासन ने स्पष्ट किया है कि वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा तथा दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की।
Tags
विविध समाचार