जिलाधिकारी के आदेश पर जायस में बस स्टॉप की भूमि कराई गई अतिक्रमण मुक्त
अमेठी। जिलाधिकारी के स्पष्ट निर्देशों के क्रम में जायस नगर में अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन ने बड़ी और सख्त कार्रवाई को अंजाम दिया। जायस कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद की बस स्टॉप हेतु आवंटित भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को गुरुवार को ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई से नगर में अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया।नगर पालिका प्रशासन ने पुलिस बल के साथ संयुक्त अभियान चलाया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मौके पर जायस कोतवाली सहित आसपास के कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही। पुलिस की मौजूदगी में प्रशासन ने दो-दो बुलडोजर लगाकर अवैध निर्माणों को हटाने का कार्य शुरू किया।कार्रवाई के दौरान क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, लेकिन प्रशासन की सख्ती और पुलिस की मुस्तैदी के चलते स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही। नगर पालिका अधिकारियों ने बताया कि बस स्टॉप के लिए पूर्व में आवंटित भूमि पर कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था, जिससे सार्वजनिक सुविधा प्रभावित हो रही थी। इस संबंध में पहले नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद यह कठोर कदम उठाया गया।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई पूरी तरह नियमानुसार और न्यायालय व शासन के निर्देशों के अनुरूप की गई है। साथ ही यह भी चेतावनी दी गई कि भविष्य में यदि किसी ने सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ भी इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से आम नागरिकों में संतोष देखा गया है। लोगों का कहना है कि अतिक्रमण हटने से बस स्टॉप निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा और नगर की यातायात व्यवस्था में भी सुधार आएगा।
Tags
विविध समाचार