“हनी मिशन” के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर गोपालपुर में आयोजित
गोरखपुर। खादी ग्राम उद्योग आयोग के सहायक निर्देशक सत्येंद्र कुमार यादव के देखरेख में गोरखपुर के गोला तहसील अंतर्गत (गोपालपुर साई जोत) में जन जागरूकता का सफल आयोजन कराया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक सत्येंद्र यादव व कृषि विकास अधिकारी आलोक कुमार राय और विशिष्ट अतिथि के रूप में धर्मेंद्र कुमार प्रधान देवारीबारी मंजू देवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार सभासद तिलकधारी प्रसाद सभासद गणेश पासवान गोडसारी बबलू भावनियापुर उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ने किया तथा अध्यक्षता राधेश्याम ने किया और संतोष कुमार ने अतिथियों का स्वागत भाषण किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहायक निदेशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सरकार स्वरोजगार के लिए सरकार योजनाएं चला रही है जिससे हम जीविका चला सकते हैं सरकार सिलाई कढ़ाई के प्रशिक्षण पेपर प्लेट बनाने का प्रशिक्षण चप्पल और कपूर बनाने का प्रशिक्षण करा करके बीपीएल कार्ड धारकों को मुक्त में मशीन उपलब्ध करा रही है तथा एपीएल को 90% सब्सिडी उपलब्ध करा रही है यदि आप बड़े पैमाने पर उद्योग लगाना चाहते हैं तो आपको सब्सिडी की भी व्यवस्था है जिसमें एससी समाज को 35% सब्सिडी तथा जर्नल को 25% सब्सिडी की व्यवस्था है वही आलोक राय कृषि विकास अधिकारी ने बताया कि मधुमक्खी पालन के लिए सब्सिडी वह मशीन तथा कृषि यंत्रों के लिए सब्सिडी के साथ मशीन सरकार उपलब्ध करा रही है आप जागरूक होकर के बिना किसी के चक्कर में पड़े स्वयं फॉर्म भर के प्राप्त कर सकते है
कार्यक्रम में मनीष कुमार प्रमोद कुमार यादव दीपचंद पंडित राहुल राकेश कुमार वीर बहादुर लालू रामअवध त्रिपुरारी बकेलाल अजय अखिलेश आदि करीब डेढ़ दो सौ लोग उपस्थित थे
विक्रम का आयोजन प्रमोद यादव बबलू कुमार दीपचंद ने किया था जिनलोगो का मुख्य अतिथि ने आभार व्यक्त किया
Tags
विविध समाचार