भटनी पुलिस ने चार पशु-तस्करो को किया गिरफ्तार

भटनी पुलिस ने चार पशु-तस्करो को किया गिरफ्तार

केएमबी वीरेंद्र पाण्डेय
देवरिया। पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम व वांछित, वारण्टी व पशु-तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी भाटपाररानी अशुंमान श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में थाना भटनी पुलिस द्वारा विगत रात्रि को संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पिपरा विट्ठल के पास सुनसान स्थान से 03 पीकप वाहन को तिरपाल से ढककर उसमें गोवंश को क्रूरतापूर्वक बांधकर कटवाने के लिये बिहार व बंगाल ले जायी जा रही 06 राशि गोवंश के साथ 04 पशु-तस्करों परमहंस यादव पुत्र बृजराज यादव निवासी बभनी पाण्डेय थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया, अविनाश यादव पुत्र रामप्रवेश यादव निवासी धनवती लाला थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया, संजय कुमार बरनवाल पुत्र काशीनाथ बरनवाल निवासी बरडीहा थाना खुखुन्दू जनपद देवरिया व बीरू कुमार पुत्र अर्जुन प्रसाद निवासी भिंगारी बाजार थाना खामपार जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया । बरामद गोवंश व पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा घटना मे प्रयुक्त 03 पीकप वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया है।
और नया पुराने

Ads

📺 KMB LIVE TV

Ads by Eonads

نموذج الاتصال